ग्रेनो वेस्ट की राधा स्काई गार्डन सोसायटी में नोएडा पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद फायर सर्विस ऑफिसर के द्वारा फायर फाइटिंग सिस्टम इक्विपमेंट्स के ऑडिट में भारी अनियमितताए पाई गयी



आज दिनाँक 19 अप्रैल 2021 को इकोटेक 3 फायर सर्विस ऑफिसर के द्वारा “श्री राधा स्काई गार्डन, ग्रेटर नॉएडा वेस्ट” में फायर फाइटिंग सिस्टम की नोएडा पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद ऑडिट की गयी जिसमे बिल्डर के सारे दावे खोखले साबित हुए और पूरा फायर फाइटिंग सिस्टम एक शो पीस की तरह पाया गया जोकि किसी भी अप्रिय घटना को कभी भी अंजाम देने के लिए काफी है

Radha Sky Garden

सोसाइटी के निवासियों के द्वारा पिछले 3 सालो में अपनी जान माल का खतरा बचाने के लिए बिल्डर से कई बार गुजारिश करने के बाबजूद जब बिल्डर ने निवासियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं दी तो उसके बाद करीब 2 महीने पहले सोसाइटी के निवासियों के द्वारा कई बार शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया.

जिसका संज्ञान लेते हुए नेफोवा टीम की मदद से माननीय पुलिस कमिश्नर नोएडा श्रीमान अलोक सिंह सर ने सोसाइटी के निवासी गौरव पटेल और नेफोवा टीम के अध्यक्ष श्री अभिषेक जी, मनीष जी, दीपांकर जी के साथ मिलकर ये आश्वाशन दिया था कि जल्द ही वो फायर डिपार्टमेंट के द्वारा फायर फाइटिंग सिस्टम की ऑडिट करायेंगे और ये भी आश्वासन दिया था कि अनियमितताए मिलने पर सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएंगी

Radha Sky Garden

आज उसी क्रम में इकोटेक 3 फायर सर्विस ऑफिसर के द्वारा सोसाइटी के अंदर बिल्डर के द्वारा लगाए गए फायर फाइटिंग सिस्टम की ऑडिट निवासियों और मेंटेनेंस टीम की उपस्थिति में की गयी जिसमे कई सारी अनियमितताए पाई गयी जैसे कि सोसाइटी के आधे से ज्यादा रेजिडेंशियल टावर्स में ना तो कोई फायर फाइटिंग सिस्टम मिला और ना ही किसी भी अप्रिय घटना होने के बाद उससे निपटने का कोई समाधान और जो थोड़ा बहुत पाइप बगैरह लगाया गया है वो सिर्फ और सिर्फ धूल खा रहे है और शो पीस बनकर बिल्डर के पापो की पोल खोल रहे है इन रेजिडेंशियल टावर्स में करीब 500 से ज्यादा परिवार रहते है जोकि कभी भी किसी भी अप्रिय घटना का शिकार हो सकते है

Radha Sky Garden

फायर सर्विस ऑफिसर श्रीमान अजय कुमार सिंह जी ने बिल्डर के खिलाफ इन सारी अनिमितताओं को ध्यान में रखते हुए आज एक नोटिस जारी किया और निवासियों को भरोसा दिलाया की जल्द ही बिल्डर (श्री राम अग्रवाल, डायरेक्टर – एस. जे. पी. इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड) के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी और पुरे सोसाइटी के अंदर नियमो के हिसाब से फायर फाइटिंग सिस्टम को सही कराएंगे

Radha Sky Garden

इस मौके पर फायर सर्विस ऑफिसर के साथ सोसाइटी के निवासी “गौरव पटेल, उत्तम सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, राकेश सिंह, रजनीश कुमार, मृगांक सिन्हा, अनुराग शरन, पियूष शर्मा, आदि मौजूद रहे.

(Visited 589 times, 1 visits today)