SKA Greenarch में AOA का गठन

आज दिनांक 15 अक्टूबर 2023 को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की SKA Greenarch सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के गठन के लिए मतदान संपन्न हुआ।
वोटों की गिनती के बाद नियमानुसार सबसे ज्यादा वोट पाने वाले 10 उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया गया।
पंकज द्विवेदी को अध्यक्ष, अशोक कुमार अरोरा को उपाध्यक्ष, सत्येंद्र प्रियदर्शी को सचिव और मनी भूषण को कोषाध्यक्ष चुना गया है।
संतोष कुमार जोशी, रतनेश कुमार, बिमल कुमार डे, संतोष कुमार तिवारी और शैलेन्द्र सिंह AOA के बोर्ड मेंबर्स रहेंगे।

(Visited 180 times, 1 visits today)