ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसाइटी में मां के सामने बेटे को पीटा



ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र स्थित चेरी काउंटी सोसायटी में रविवार को एक युवक ने दिनदहाड़े सोसायटी के अंदर एक मां के सामने उसके बेटे के साथ मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने गाली-गलौज की और बाद में 10 से 12 लोगों के साथ उनके घर आकर धमकियां दीं। मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है, लेकिन पुलिस के सामने भी आरोपी ने धमकाने से परहेज नहीं किया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

boy beaten infront of mother in cherry county society

क्या है पूरा मामला?

शिकायत के अनुसार, वीना बगेजा अपने परिवार के साथ चेरी काउंटी सोसायटी में रहती हैं। रविवार सुबह करीब 11 बजे, वह अपने बेटे के साथ दवाई लेकर सोसायटी लौट रही थीं। जब उनके बेटे ने गाड़ी पार्क कर उन्हें सहारा देकर घर ले जाने की कोशिश की, तो एक तेज रफ्तार वर्ना कार वहां से गुजरी। उनके बेटे ने कार को धीरे चलाने की हिदायत दी, जिससे बौखलाए कार चालक ने गाली-गलौज करते हुए उनके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बीच-बचाव कर पीड़ित को किसी तरह आरोपी से बचाया। इसके बाद आरोपी युवक 10 से 12 अन्य लोगों के साथ उनके फ्लैट पर पहुंच गया और दुबारा गाली-गलौज करने लगा।

समझौता कराने का प्रयास नाकाम

पीड़िता के पति के सोसायटी पहुंचने पर कुछ लोगो ने मामले को शांत कराने की कोशिश की लेकिन आरोपी युवक ने पुलिस और अन्य लोगों के सामने भी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। वीना बगेजा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने जांच का भरोसा दिया

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आरोपी युवक गाली-गलौज करते और एक महिला को दूसरे युवक वहां से ले जाने की कोशिश करते देखा जा सकता है। वीडियो में एक व्यक्ति आरोपी को कार में बैठाने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने बताया कि घटना की शिकायत प्राप्त हुई है और उचित जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

(Visited 821 times, 1 visits today)