Greater Noida West: La Residentia में चेन लूट की कोशिश करने वाला आरोपी मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित La Residentia सोसाइटी में लिफ्ट के पास वृद्ध महिला की चेन लूटने का प्रयास करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नियमित चेकिंग के दौरान सामने आया आरोपी
तेज रफ्तार बाइक, यू-टर्न और पुलिस का पीछा
पुलिस के अनुसार 10 जनवरी को बिसरख थाना पुलिस सेक्टर-3 के पास ऐस सिटी गोलचक्कर से खैरपुर गोलचक्कर की ओर जाने वाले मार्ग पर नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आती एक मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक यू-टर्न लेकर भागने लगा। पीछा करने पर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा।
Greater Noida West की La Residentia सोसाइटी में हेलमेट पहन बुजुर्ग महिला की सोने की चेन लूटने का प्रयास करने वाला बदमाश बिसरख पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, बदमाश के पैर में लगी गोली। pic.twitter.com/RWWBokEWwE
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) January 10, 2026
पहचान और बरामदगी
तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
घायल बदमाश की पहचान राहुल यादव पुत्र मुकेश सिंह, निवासी ग्राम नगला सलेम, थाना सहपऊ, जिला हाथरस (वर्तमान पता:कौंडली निर्माण मोहल्ला, दिल्ली) के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 24 वर्ष बताई गई है।
मौके से
.315 बोर तमंचा
जिंदा व खोखा कारतूस
बिना नंबर प्लेट की चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई।
लिफ्ट में चेन लूटने की कोशिश का मामला
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
पुलिस अधिकारियों के अनुसार 8 जनवरी 2026 को La Residentia सोसाइटी की लिफ्ट के पास आरोपी ने एक वृद्ध महिला से चेन छीनने का प्रयास किया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। पीड़िता की शिकायत पर थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज किया गया था।
आपराधिक इतिहास
पहले भी कई मामलों में रहा है लिप्त
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी राहुल यादव के खिलाफ—
2025 में चोरी
2026 में चेन लूट के प्रयास
2021 में मारपीट व धमकी जैसे मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
अस्पताल में भर्ती, आगे की कार्रवाई जारी
घायल आरोपी फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है।





