ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूज़न होम्स सोसाइटी में निवासियों का हंगामा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित फ्यूज़न होम्स हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों ने लोगो की सहमति के बिना बार-बार मेला लगाने का विरोध किया।
शनिवार को सोसाइटी में विंटर मेले का आयोजन को लेकर चर्चा चली और उसको लेकर निवासियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। निवासियों का आरोप है की बिल्डर पैसों के चक्कर में अपनी मर्जी से सोसाइटी के अंदर कभी भी मेलो का आयोजन करवा देता है और इसके एवज़ में थर्ड पार्टी से पैसे लेता है। इससे पहले दिवाली पर भी ऐसे ही एक मेले का आयोजन किया गया था।
निवासियों का कहना है की यह सोसाइटी हमारी है और यहाँ के पार्क और कॉमन एरिया भी हमारा है इसलिए बिल्डर को हमारी जमीन किसी को किराए पर देने का कोई हक़ नहीं है। बार बार मेलो के आयोजन से पार्क की हरियाली भी बर्बाद हो रही है।
सोसायटी के गेट के बाहर निवासियों ओर बिल्डर के कहने पर विंटर मेला लगाने पहुंचे एक व्यक्ति के बीच मारपीट भी हुयी।
निवासियों ने व्यक्ति पर महिलाओं के साथ बदतमीजी का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है।