सलमान खान को धमकी देने वाला युवक नोएडा से गिरफ्तार



बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार को नोएडा से 20 वर्षीय मोहम्मद तैय्यब अंसारी उर्फ गुफरान को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी तैय्यब दिल्ली के कर्दम पुरी इलाके में अपने चाचा के साथ रहता है और पेंटिंग का काम करता है।

accused arrested from noida for sending threat to salman khan

मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम पर धमकी भरा मैसेज

पुलिस के मुताबिक, आरोपी तैय्यब ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में धमकी भरा मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा था, “सलमान खान को नहीं छोड़ेंगे, जल्द बुरा होगा।” पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मैसेज की लोकेशन ट्रैक की, जो कि नोएडा के सेक्टर 92 में पाई गई। इसके बाद, मुंबई पुलिस ने नोएडा पुलिस से संपर्क किया और संयुक्त रूप से कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

पंजाब के गिरोह से संबंधों की जांच जारी

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि आरोपी वर्तमान में नोएडा में एक कोठी में पेंटिंग का काम कर रहा था, जहां से उसे पकड़ा गया। मुंबई पुलिस अब आरोपी के संभावित संबंधों की जांच कर रही है, जिसमें पंजाब के कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कनेक्शन होने की संभावना जताई जा रही है।

आरोपित से पूछताछ और जांच का विस्तार

पुलिस अब आरोपी तैय्यब से पूछताछ कर रही है ताकि यह समझा जा सके कि धमकी के पीछे का असली मकसद क्या था और क्या किसी बड़े साजिश का हिस्सा है। पुलिस का मानना है कि इस मामले की जांच से जल्द ही धमकी के पीछे की पूरी कहानी सामने आएगी।

(Visited 157 times, 3 visits today)