नोएडा: 12वीं मंजिल से लटका युवक, सूझबूझ से बची जान
नोएडा के सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां 12वीं मंजिल से एक युवक के लटकने से सनसनी फैल गई। आसपास के निवासियों की सतर्कता और तत्परता से युवक की जान बचाई जा सकी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोग लगातार सवाल कर रहे हैं कि युवक की स्थिति क्या है। पुलिस ने पुष्टि की है कि युवक सुरक्षित है और मामले की जांच जारी है।
मामले की जांच में खुलासा
नोएडा पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि युवक अपने माता-पिता को नोएडा सेक्टर 45 स्थित घर में बंद कर के आया था। युवक पहले इसी सोसाइटी में रहता था, लेकिन कुछ समय पहले उसने यहां से अपना फ्लैट खाली कर दिया था। दोपहर के समय युवक अचानक सोसाइटी पहुंचा और 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे लटकता देख सोसाइटी के लोग चिल्लाते हुए उसकी मदद के लिए दौड़े।
दो युवकों की सतर्कता से बची जान
सोसाइटी में शोर सुनकर कुछ युवक मदद के लिए दौड़े और बड़ी सूझबूझ से युवक को पकड़कर ऊपर खींचा। इन युवकों की तत्परता से युवक की जान बचाई जा सकी। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवक का मेडिकल परीक्षण करवाया है और उससे पूछताछ जारी है।
माता-पिता को घर में बंद करके आया था युवक
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि युवक ने अपने माता-पिता को घर में बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया था, जिससे वे बाहर न आ सकें। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया और उसके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों से परामर्श लिया जा रहा है।