नोएडा में अपने प्रेमी को मनाने के लिए लड़की ने लगवाया होर्डिंग



i am sorry sanju poster noida

अपने चाहने वालो से माफी मांगने के लिए आप किस हद तक जा सकते है? सामान्य रूप से लोगो को माफी मांगने के लिए फूल, चॉकलेट और दिल को छू लेने वाले मैसेज भेजते देखा गया है लेकिन अब ये सब आउटडेटेड हो गया है।

एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे एक सुश नाम की लड़की ने अपने प्रेमी से माफ़ी मांगने के लिए नोएडा में “आई एम सॉरी संजू” शब्दों वाला एक विचित्र माफीनामा बिलबोर्ड पर लगवाया है।

होर्डिंग पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है, “संजू मुझे माफ कर दो, में अब कभी दोबारा तुम्हे दुःख नहीं पहुंचाऊंगी, तुम्हारी सुश” और साथ में दो बच्चों की तस्वीर भी लगी है जो शायद संजू और सुश की बचपन की तस्वीर है।

नोएडा में ओखला बर्ड सेंक्चुरी के पास लगी है होर्डिंग

यह तस्वीर एक हफ्ते से वायरल हो रही है और एक ट्विटर यूजर के अनुसार, यह बिलबोर्ड नोएडा के सेक्टर-125 में ओखला बर्ड सैंक्चुअरी मेट्रो स्टेशन के करीब लगाया गया है।

लोग ये पता लगाने के लिए उत्सुक है की ये संजू कौन है और सुष ने आखिर ऐसा क्या किया है जिसके लिए वो माफी मांग रही है।

जानकारी के अनुसार नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने फोटो वायरल होने के बाद पोल से पोस्टर को हटवा दिया है।

(Visited 709 times, 1 visits today)