नोएडा में आग का कहर जारी, सेक्टर-63 की कंपनी में फिर लगी आग
नोएडा: भीषण गर्मी के बीच नोएडा में आग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आज फिर से सेक्टर-63 में स्थित एक आईटी कंपनी की बिल्डिंग में आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। आग की खबर मिलते ही आसपास की कंपनियों में काम करने वाले लोग तुरंत अपने ऑफिस से बाहर निकल आए।
हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पा लिया।
सीएफओ ने दी जानकारी
सीएफओ गौतमबुद्धनगर ने बताया कि यह आग एसी की इंडोर यूनिट में ब्लास्ट होने की वजह से लगी थी और कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
कल भी लगी थी आग
कल भी नोएडा के सेक्टर-63 के प्लॉट नंबर H-111 में स्थित एक आईटी कंपनी की बिल्डिंग में आग लगी थी। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया था।
नोएडा में लगातार आग की घटनाओं ने प्रशासन और आम जनता को चिंतित कर दिया है। फायर ब्रिगेड की टीम स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है।