नोएडा के सेक्टर-63 में स्थित एक कंपनी की बिल्डिंग में लगी भयंकर आग
नोएडा के सेक्टर-63 में स्थित एक कंपनी की बिल्डिंग में भीषण आग लगने की खबर आई है। गर्मी के कारण एसी फटना बताया जा रहा है आग लगने का कारण। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना सेक्टर-63 के प्लॉट नंबर H-111 की है, जहां अचानक कंपनी की बिल्डिंग में आग लग गई। आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। जैसे ही इसकी खबर आसपास की कंपनियों में काम करने वाले लोगों को लगी, वे तुरंत बाहर निकल आए।
(Visited 566 times, 1 visits today)