नोएडा: GIP मॉल में चौथी मंजिल से कूदकर महिला ने दी जान, पति से विवाद के कारण थी तनाव में



नोएडा: सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के GIP मॉल में एक महिला ने चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान 36 वर्षीय आकांक्षा सूद के रूप में हुई है, जो दिल्ली के करावल नगर की रहने वाली थी। आकांक्षा का पति के साथ विवाद चल रहा था, जिससे वह मानसिक तनाव में थी। बताया जा रहा है कि वह तलाक के मामले में भी उलझी हुई थी।

gip mall

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, कल रात आकांक्षा मॉल की फायर एग्जिट सीढ़ियों से चौथी मंजिल तक पहुंचीं और वहां से छलांग लगा दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच जारी है।

आकांक्षा के परिवार वालों ने बताया कि वह लोग दिल्ली के रहने वाले है और उनका नोएडा से कोई सीधा संबंध नहीं है। मृतका की शादी 2017 में दिल्ली में ही हुयी थी परन्तु शादी के 15 दिन बाद महिला का अपने पति से विवाद हो गया था और उसका तलाक का केस चल रहा था जिस कारण महिला हमेशा मानसिक तनाव में रहती थी, जो संभवतः इस दुखद घटना का कारण बना। पुलिस ने आकांक्षा के पति और अन्य परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

(Visited 605 times, 1 visits today)