नोएडा में सिक्योरिटी गार्डों की दबंगई: युवक को बेरहमी से पीटकर किया अधमरा



नोएडा के सेक्टर 75 स्थित फ्यूटेक गेटवे सोसायटी में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। सिक्योरिटी गार्डों द्वारा युवक को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है।

फ्यूटेक गेटवे सोसायटी, सेक्टर 75, नोएडा में गार्डों ने लाठी-डंडों से युवक की इतनी बुरी तरह पिटाई की कि वह अधमरा हो गया। यह घटना तब हुई जब दो युवक अपने दोस्त के फ्लैट में पार्टी के लिए आए थे।

पार्टी के बाद सोसायटी के निवासियों और मेंटेनेंस स्टाफ के साथ उनका विवाद हो गया, जिसके बाद गार्डों ने उन पर हमला कर दिया। यह वीडियो रविवार रात का है। इस मामले में कोतवाली सेक्टर 113 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सिक्योरिटी सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है।

(Visited 1,021 times, 1 visits today)